ENG vs PAK 2nd Test Match 2020: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद हफीज प्रोटोकॉल तोड़ने पर टीम से हुए अलग

By Tatkaal Khabar / 14-08-2020 04:04:36 am | 19092 Views | 0 Comments
#

अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने इंग्लैंड दौरे पर बायो सिक्योर बबल नियम तोड़ने पर खुद को पाकिस्तान टीम से अलग कर लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी जानकारी दी. पीसीबी ने कहा कि हफीज टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे. हफीज ने एक गोल्फ कोर्स पर एक उम्रदराज महिला के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की. यह गोल्फ कोर्स टीम होटल के पास है, लेकिन खिलाड़ियों को 'बायो सिक्योर बबल' के बाहर किसी से बातचीत करने की अनुमति नहीं है.

पीसीबी ने एक बयान में कहा, " मोहम्मद हफीज आज सुबह एक गोल्फ कोर्स गए थे, जोकि टीम के होटल के पास है. गोल्फ राउंड के दौरान उन्होंने एक महिला के साथ फोटो ली और इसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया."

हफीज उन खिलाड़ियों में से हैं जो इंग्लैंड जाने से पहले कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उन्होंने निजी तौर पर टेस्ट कराया जो निगेटिव आया. बाद में दो और जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वह इंग्लैंड आ सके हैं.