मुख्यमंत्री योगी ने काॅमन इलिजिबिलिटी टेस्ट संचालित करने के लिए केन्द्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन के निर्णय का स्वागत किया, प्रधानमंत्री को बधाई

By Tatkaal Khabar / 19-08-2020 04:31:31 am | 13037 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री देश के युवाओं के जीवन को बेहतर और 
उज्ज्वल बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते हैं: मुख्यमंत्री

अलग-अलग परीक्षाओं के स्थान पर एकल परीक्षा प्रणाली के लागू हो जाने 
पर विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें, दूर-दराज के इलाकों के अभ्यर्थियों के साथ-साथ 
महिला अभ्यर्थियों को भी बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी

यह निर्णय ईज़ आॅफ रिक्रूटमेंट, ईज़ आॅफ सिलेक्शन तथा ईज़ आॅफ जाॅब प्लेसमेंट 
प्रदान करते हुए युवाओं के लिए बेहतर ईज़ आॅफ लिविंग का आधार बनेगा

उ0प्र0 सरकार भी युवा हित में ऐसा ही निर्णय लेने जा रही

लखनऊ: 19 अगस्त, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने काॅमन इलिजिबिलिटी टेस्ट संचालित करने के लिए केन्द्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं के जीवन को बेहतर और उज्ज्वल बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था के लागू हो जाने से भारत सरकार के गैर-राजपत्रित श्रेणी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विभिन्न पदों पर चयन के लिए अब अभ्यर्थियों को मात्र एक परीक्षा ही देनी पड़ेगी। इस निर्णय के दूरगामी परिणाम होंगे। अलग-अलग परीक्षाओं के स्थान पर एकल परीक्षा प्रणाली के लागू हो जाने पर विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें, दूर-दराज के इलाकों के अभ्यर्थियों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थियों को भी बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी। इस प्रकार, यह निर्णय ईज़ आॅफ रिक्रूटमेंट, ईज़ आॅफ सिलेक्शन तथा ईज़ आॅफ जाॅब प्लेसमेंट प्रदान करते हुए युवाओं के लिए बेहतर ईज़ आॅफ लिविंग का आधार बनेगा।
मुख्यमंत्री  ने युवा पीढ़ी के हितों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनन्दन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी युवा हित में ऐसा ही निर्णय लेने जा रही है।