जापान ने बनाए पारदर्शी टॉयलेट, बाहर से दिखता है सब कुछ, लेकिन ...

By Tatkaal Khabar / 20-08-2020 03:17:54 am | 11903 Views | 0 Comments
#

जापान पूरी दुनिया में नए-नए एक्सपरिमेंट्स और टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। अब सार्वजनिक स्थलों पर टॉयलेट्स को लेकर होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए नई तकनीक का प्रदर्शन करते हुए जापान ने सभी को हैरान करने वाला काम किया है।      जापान की नॉन प्रोफिट निपॉन फाउंडेशन ने राजधानी टोक्यो स्थित में पार्कों में टॉयलेट्स को कुछ इस कदर बनाया है कि उसके आरपार यानि ट्रांसपरेंट दिखता है। इसका मतलब पूरा टॉयलेट खास किस्म के शीशों से बनाया गया है, जिससे व्यक्ति बाहर रहकर ही टॉयलेट की स्वच्छता को देख सकता है।