पाकिस्तान ने T-20 सीरीज के लिए की 17 खिलाड़ियों की घोषणा

By Tatkaal Khabar / 21-08-2020 03:16:45 am | 11346 Views | 0 Comments
#

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

 
पाकिस्तान ने इस सूची में 19 वर्षीय नसीम शाह और हैदर अली को टीम में जगह दी है। इसके अलावा इस सीरीज के लिए अनुभवी मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक और वहाब रियाज को भी शामिल किया गया है।

पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा कि यह करीब-करीब वही टीम है जो हम सीमित ओवर में रखते हैं। संभावित खिलाड़ियों में हमने हैदर अली और नसीम शाह जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को भी जगह दी है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार हैः बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हैरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।