2021 में कब होगा IPL, वर्ल्डकप और टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी कैसे करेगा भारत

By Tatkaal Khabar / 23-08-2020 04:08:29 am | 12367 Views | 0 Comments
#

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) ने सभी राज्य संघों को आश्वस्त किया कि घरेलू क्रिकेट तभी शुरू होगा, जब कोविड-19 महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच हालात सुरक्षित होंगे. लेकिन उन्होंने सत्र शुरू होने की तारीख नहीं बताई. सामान्य हालात में घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है लेकिन महामारी के कारण कैलेंडर गड़बड़ा गया है. गांगुली ने आईपीएल 2021 के आयोजन के बारे में भी जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने वर्ल्डकप और टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी की तैयारियों के बारे में बताया.

गांगुली के गुरुवार को राज्य संघों को भेजे गये पत्र में स्पष्ट हो गया कि बोर्ड ने अभी तारीख तय नहीं की है. घरेलू सत्र के अब सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से शुरू होने की उम्मीद है जो नवंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है. गांगुली ने मान्यता प्राप्त सदस्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को पत्र में लिखा, ‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास कर रहा है कि जैसे ही हालात ठीक हों, घरेलू क्रिकेट बहाल हो जाए.'

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के अलावा घरेलू क्रिकेट में शामिल होने वाले अन्य लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बीसीसीआई के लिए सबसे अहम है और हम सभी पहलुओं पर लगातार नजर रखे हैं.' गांगुली ने कहा, ‘सभी सदस्यों को भविष्य में अगले कदमों के बारे में सूचित किया जायेगा और घरेलू क्रिकेट बहाल करने से पहले सुझाव लिये जायेंगे.'