क्या प्रेग्‍नेंट हैं सानिया मिर्जा?

By Tatkaal Khabar / 23-04-2018 02:47:11 am | 17308 Views | 0 Comments
#

आजकल बड़ी जोरो से सब तरफ ये खबर है की टेनिस स्टार सानिया प्रेग्नेंट है जी हाँ ये बात सही है 
 भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा प्रेग्‍नेंट है. इस बात का खुलासा सान‍िया ने अपने इंस्‍टाग्राम में किया है. सानिया पहले ही कह चुकी हैं कि वो और उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक एक बेटी चाहते हैं और उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा. शोएब के साथ शादी करने की वजह से सान‍िया को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि उन्‍होंने कभी लोगों की परवाह नहीं की. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और अकसर सबके सामने अपने प्‍यार का इजहार भी करते रहते हैं.
Image result for pregnant sania mirza

सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्‍नेंसी की खबर अपने इंस्‍टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. सानिया ने बड़े अनोखे अंदाज में इस गुड न्‍यूज के बारे में बताया है. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें तीन टी-शर्टं हैं. इसमें एक टी-शर्ट होने वाले बच्‍चे की है,