रामलला के पक्ष में ही आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला: सदाशिव कोकजे

By Tatkaal Khabar / 23-04-2018 04:18:22 am | 11957 Views | 0 Comments
#

 विश्व हिन्दू परिसद  के नवनिर्वाचित अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का फैसला छह माह में आ सकता है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार रामनगरी पहुंचे कोकजे रामघाट स्थित रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में मीडिया से मुखातिब थे।
उन्होंने कहा, मंदिर-मस्जिद का अदालती विवाद अंतिम चरण में है और अदालत जिस तरह की तत्परता बरत रही है, उससे यह नहीं लगता कि फैसले के लिए अधिक दिनों तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। विहिप अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि अदालत का फैसला मंदिर के हक में आएगा। उन्होंने कहा, फैसले के बाद क्या करना होगा, इसके लिए अभी से व्याकुल होने की आवश्यकता नहीं है और आगे की दिशा निर्णय आने के बाद तय की जाएगी।