DC vs KKR Score Update: पृथ्वी शॉ फिफ्टी जड़कर हुए आउट, दिल्ली का स्कोर 150 के करीब

By Tatkaal Khabar / 03-10-2020 03:35:17 am | 13364 Views | 0 Comments
#

 IPL 2020 का 16वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। इसमें केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में 131 रन बना लिए है। रिषभ पंत (1) और अय्यर (38) मैदान पर है। शिखर धवन (19), पृथ्वी साव (66) रन बनाकर आउट हुए। 

दिल्ली और कोलकाता इस बार टूर्नामेंट की अंक तालिका में दूसरे और तीसरे पायदान की टीम हैं। मालूम हो यह मैच शारजाह के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है- 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे, इशांत शर्मा और अमित मिश्रा. 

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders): दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, इयॉन मोर्गन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.