CM योगी ने अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में मैनपुरी निवासी सेना के शहीद जवान बीरेन्द्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी,शहीद के परिजनों को 50 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा

By Tatkaal Khabar / 06-10-2020 05:18:48 am | 13179 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 06 अक्टूबर, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में, जनपद मैनपुरी निवासी सेना के शहीद जवान बीरेन्द्र सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री  ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद बीरेन्द्र सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री  ने शहीद बीरेन्द्र सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।