IPL 2018: मुंबई के सामने न चल पायी हैदराबाद, 4 विकट खोकर बनाए 50 रन

By Tatkaal Khabar / 24-04-2018 03:46:07 am | 10546 Views | 0 Comments
#

आईपीएल के  23वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। गत चैपियन मुंबई इंडियंस टीम को पांच मैचों में से चार में हार का सामना करना पड़ा है। उसके सामने खोई लय हासिल करके जीत की राह पर लौटने की कड़ी चुनौती होगी। दूसरी ओर लगातार हार के बाद सनराइजर्स भी शीर्ष स्थान से खिसक गए हैं और उनकी नजरें भी फिर नंबर वन पर लौटने पर लगी होंगी। 
Image result for

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकट के नुकसान पर 6 ओवर में 51 रन बना लिए है। साहा (0), धवन (5) ,मनीष पांडे (16),अल हसन (2) रन बनाकर आउट हुए। विलियमसन(18) ,युसफ  (0) क्रीज़ पर मौजूद है। 

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव इस सत्र में 200 रन पूरे करने से सिर्फ चार रन पीछे हैं। रोहित शर्मा आरसीबी के खिलाफ 94 रन के अलावा किसी मैच में अच्छी पारी नहीं खेल सके हैं, जिससे मुंबई के प्रदर्शन का ग्राफ गिरा है। प्लेऑफ चरण से पहले अब नौ मैच ही बाकी हैं, लिहाजा मुंबई को कम से कम सात मैच जीतने होंगे और उसके लिए शुरुआत आज के मैच से ही करनी होगी। मुंबई की चिंता का सबब वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का खराब फॉर्म भी है, जो पांच मैचों में 54 रन ही बना सके हैं। हार्दिक और क्रुणाल पंड्या भी बल्ले के जौहर नहीं दिखा सके हैं।  वही सनराइजर्स ने शुरुआत लगातार तीन जीत के साथ की, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराकर अंकतालिका में नीचे खिसका दिया। कप्तान केन विलियमसन शानदार फॉर्म में है और पांच मैचों में 230 रन बना चुके हैं। शिखर धवन समेत बाकी बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका है।