जल्द पापा बनने वाला है इंडिया का तेज गेंदबाज जहीर खान, पत्नी सागरिका है प्रेग्नेंट
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians, MI) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान जल्द पापा बन सकते हैं। जहीर ने 2017 में 'चक दे' फेन सागरिका घाटके से शादी की थी। दोनों इन दिनों युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में मुंबई इंडियंस टीम के साथ ही हैं। हालांकि अभी तक जहीर और सागरिका ने खुद यह खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर नहीं की है।
साल 2017 में ऐक्ट्रेस सागरिका घटगे और क्रिकेटर जहीर खान ने शादी की थी। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सागरिका घटगे प्रेगनेंट हैं और यह कपल अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सागरिका प्रेग्नेंट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर और सागरिका के दोस्तों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस ने जहीर खान का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और इस दौरान सागरिका घाटगे ब्लैक ड्रेस में नजर आई थीं। आईपीएल के 13वें सीजन से पहले ही टीम इंडिया और फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी फैन्स के साथ गुडन्यूज शेयर की थी।