IPL 2020 DC vs KXIP : दिल्ली का तीसरा विकेट भी गिरा, पंत 14 रन पर आउट
आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार भिड़ंत होने जा रही है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ 7 रन पर आउट हो गए।
दिल्ली की टीम को तीसरा झटका भी लग गया है। 14वें ओवर में पंत मैक्सवेल की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पंत ने 20 गेंदों में सिर्फ 1 चौका जमाया। इस समय धवन शानदार अर्धशतक बनाकर क्रीज पर हैं। टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन है।
पिछले 2 मैच में मिली जीत से पंजाब की टीम के हौंसले बुलंद हैं। इसके साथ ही उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी बढ़ गई है। वहीं दिल्ली की टीम इस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है।
खास बात यह है कि पंजाब और दिल्ली की टीम मौजूदा सीरीज में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों का मुकाबला एक ही मैदान पर हो रहा है। इससे पहले भी दोनों टीम दुबई में ही भिड़ थीं। पिछले मैच में दिल्ली ने पंजाब को सुपर ओवर में पराजित किया था।
टीमे :
किंग्स इलेवन पंजाब:
लोकेश राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, क्रिस जोर्डन, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कोटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन और सिमरन सिंह बेंच।
दिल्ली कैपिटल्स:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबादा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिचाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी साव, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नोर्टजे , डेनियल सेम्स।