लखनऊ वासियों के लिये दो सौगात मिली, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री और CM योगी ने लोकार्पण किया "दो नवनिर्मित फ्लाइओवर", और एक सुपर स्पेशल्टी वाला "कैंसर अस्पताल" का और आवासीय परिसर का शिलान्यास भी हुआ
लखनऊ 20 अगस्त आज लखनऊ को 2 सौगातो से नवाजा गया रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और CM योगी ने लोकार्पण किया "दो नवनिर्मित फ्लाइओवर", और एक सुपर स्पेशल्टी वाला "कैंसर अस्पताल" की ओपीडी का लोकार्पण और आवासीय परिसर का शिलान्यास किया गया दोनों ही कार्यक्रम वर्चुअल आधार पर किए गए
आज लखनऊ में दो नवनिर्मित फ़्लाइओवर एवं एक सुपर स्पेशल्टी कैंसर अस्पताल का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में हुआ। निश्चित रूप से लखनऊ वासियों को इनके खुल जाने से बहुत लाभ होगा। लखनऊ मेंनिश्चित रूप से लखनऊ वासियों को इनके खुल जाने से बहुत लाभ होगा। लखनऊ में infrastructure upgradation लगातार हो यही मेरा प्रयास रहता है राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ;लखनऊ का सांसद होने के नाते हमारी यह कोशिश है कि लखनऊ का चतुर्दिक विकास हो। इसमें मुख्यमंत्री जी ने जहां पूरी रूचि ली है वहीं मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पूरी रूचि ली है। मैं जहाँ उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जी को धन्यवाद देता हूँ वहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूँ
गुरूगोविन्द सिंह मार्ग से नाका चौराहा होते हुए डी.ए.वी. कालेज तक एक तीन लेन फ़्लाइओवर का लोकार्पण किया गया है जिसकी कुल लम्बाई लगभग 1.5 कि.मी. है और रू. 133 करोड़ से इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ।
54 बेड वाले एक नवनिर्मित Super Specialty Cancer Institute और Hospital का भी उद्घाटन हुआ
आज गुरूगोविन्द सिंह मार्ग से नाका चौराहा होते हुए डी.ए.वी. कालेज तक एक तीन लेन फ़्लाइओवर का लोकार्पण किया गया है जिसकी कुल लम्बाई लगभग 1.5 कि.मी. है और रू. 133 करोड़ से इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ। हैदरगंज तिराहे से राजाजीपुरम तक 908 मीटर लम्बे लगभग 65 करोड़ की लागत से निर्मित दो लेन फ़्लाइओवर का भी उद्घाटन हुआ।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ;आज के इस कार्यक्रम में 54 बेड वाले एक नवनिर्मित Super Specialty Cancer Institute और Hospital का भी उद्घाटन हुआ है। मुझे बताया गया है कि भविष्य में यहां Bed Capacity बढ़ कर 1250 Beds की होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की मेरी समझ से कैंसर जैसे प्राणघातक रोग के इलाज के लिए लखनऊ में इतना बड़ा अस्पताल होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।इस अस्पताल के खुलने से अब कैंसर के इलाज के लिए लखनऊ ही नहीं बल्कि आस पास के सभी जिलों में भी किसी को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ेगी।
राजनाथ सिंह ने कहा ;लखनऊ का सांसद होने के नाते हमारी यह कोशिश है कि लखनऊ का चतुर्दिक विकास हो। इसमें मुख्यमंत्री जी ने जहां पूरी रूचि ली है वहीं मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पूरी रूचि ली है। मैं जहाँ उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जी को धन्यवाद देता हूँ वहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूँ क्योंकि कोरोना के संकट के बावजूद इन विकास कार्यों को पूरा कराने में उनकी अहम भूमिका रही है।