IPL2018:CSK और RCB आमने सामने चेन्नई ने जीता टॉस
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-11 का 24वां मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
चेन्नई की टीम पांच मैचों में से अब तक चार मैच जीत चुकी है जबकि बैंगलोर की टीम को पांच मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। कप्तान विराट कोहली ने मनन वेहरा की जगह पवन नेगी को और क्रिस वोक्स की जगह कोलिन डी ग्रैंडहोमे को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), पवन नेगी, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इमरान ताहिर, सैम बिलिंग्स, ड्वायन ब्रावो, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चहर, हरभजन सिंह और शार्दुल ठाकुर।