देश में अभी तक हो चुके है 70 लाख से ज्यादा कोरोना मुक्त, रिकवरी रेट पहुंची 89.78%
देश में कोविड -19 संक्रमण से मुक्त 61 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 70,16,046 लोग संक्रमित हुए हैं और इसके साथ, देश में संक्रमित होने के बाद स्वस्थ लोगों की दर शनिवार को बढ़कर 89.78 प्रतिशत हो गई। मंत्रालय ने कहा, 'संक्रमित होने वालों में लगभग 61 प्रतिशत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के हैं।'
उन्होंने कहा कि संक्रमण से मुक्त कुल लोगों में से, महाराष्ट्र में 20.6 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 10.9 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.9 प्रतिशत, तमिलनाडु में 9.4 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 6.1 प्रतिशत और दिल्ली में 4.1 प्रतिशत हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, संक्रमण से मुक्त लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक है। पिछले 24 घंटों में 67,549 मरीज स्वस्थ हुए।उन्होंने कहा, 'पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कुल 53,370 नए मामले सामने आए। जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 80 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। केरल में सबसे अधिक, 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 7,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।