IPL 2020, MI vs RCB Score: बैंगलोर ने गंवाया पहला विकेट, जोश फिलिप हुए आउट
अबुधाबी: शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 48वें मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा फिर मुंबई की टीम से बाहर हैं और पिछले दो मैचों की तरह इस बार भी कप्तानी कीरोन पोलार्ड के हाथों मैं है। मुंबई की टीम ने अंतिम 11 में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि आरसीबी ने नवदीप सैनी, आरोन फिंच और मोइन अली की जगह शिवम दुबे, जोश फिलिप और डेल स्टेन को टीम में शामिल किया है।
मुंबई की टीम 11 मैचों में से सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और चार मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, बैंगलोर को भी अपने 11 मैचों में से सात में जीत और चार में हार मिली है। इस तरह से मुंबई 14 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है, जबकि बैंगलोर 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है क्योंकि इनका नेट रनरेट मुंबई की तुलना में कम है।