उ0प्र0 की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर राजभवन में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया
लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर आज यहां राजभवन में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर आयोजित ‘भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के महानायक चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी’ का अवलोकन राज्यपाल जी तथा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन पर केन्द्रित एक पुस्तिका तथा एक पुस्तक का भी विमोचन किया।
राज्यपाल ने अतिथि पुस्तिका में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय एकता के प्रतीक वल्लभ भाई पटेल सत्यनिष्ठ, सत्यप्रिय, देशभक्त और गांधीभक्त थे। आज पूरा देश उनको नमन करते हुए उनका जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है।
मुख्यमंत्री ने अतिथि पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि राजभवन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा का अनावरण भारत माता के महान सपूत के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर लौह पुरुष की चित्र प्रदर्शनी हमें भारत गणराज्य के अतीत की ओर ले जाकर अधिक प्रेरणा देती है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को इस प्रयास के लिए साधुवाद दिया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य स्वतंत्रदेव सिंह, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, अपर ख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।