DC vs RCB IPL 2020: दिल्ली और बैंगलोर के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला,
DC vs RCB IPL 2020: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में सीजन का 55वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली और बैंगलोर की टीमें जीत दर्ज करके प्ले ऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी. दिल्ली और बैंगलोर दोनों ही टीमों ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दोनों ने 7-7 मैच जीते हैं. बेहतर रन रेट के कारण बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं दिल्ली की टीम टेबल में तीसरे नंबर पर है. आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है. इस सीजन में इससे पहले ये दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने चुकी हैं. दोनों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया है.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया है. ऐसे में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों को यहां मशक्कत करनी पड़ सकती है. हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में यह पिच अब काफी बदल चुकी है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां कम से कम 160 रनों का स्कोर बनाना होगा, ताकि मैच में पकड़ बनाई जा सके. अबू धाबी में बड़े स्कोर भी बने हैं तो यहां स्पिन गेंदबाजों का भी बोलबाला रहा है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मैच के दौरान अबू धाबी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, प्रवीन दुबे, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, रवीचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्टजे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोश फिलिपे, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.