INDvsENG T20: इंग्लैंड ने इंडिया को 7 विकेट से हाराया, सीरीज में 1-0 से आगे...
कानपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाये थे। इंग्लैंड ने आसानी से इस चुनौती को हासिल कर लिया। इंग्लैंड सीरीज में भारत से 1-0 से आगे हो गया। भारत ने ऑफ स्पिनर परवेज रसूल को टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण का मौका दिया है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। विराट कोहली, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये जिससे इंग्लैंड पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट पर 147 रन पर रोकने में सफल रहा। कोहली ने 29, रैना ने 34 और धोनी ने नाबाद 36 रन बनाये लेकिन इंग्लैंड ने कसी हुई गेंदबाजी की और किसी भी भारतीय बल्लेबाज को खुलकर नहीं खेलने दिया। पूरी पारी में भारत की तरफ से केवल एक छक्का लगा। इंग्लैंड की तरफ से आफ स्पिनर मोईन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने भी अपना कोटा पूरा किया और 27-27 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया। आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहद सफल रहे कोहली ने तीसरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पारी का आगाज किया। उन्होंने मिल्स पर 90 मील प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार से की गयी गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर चार रन के लिये भेजकर अपना खाता खोलने के साथ ही इस तूफानी गेंदबाज के हौव्वे को भी खत्म करने की कोशिश की। पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी के लिये उतरे लियाम प्लंकेट (32 रन देकर एक विकेट) का कोहली ने लगातार दो चौके जड़कर स्वागत किया लेकिन उनके इस ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (आठ) के हाथ में चोट लग गयी। जोर्डन जब अगले ओवर में छोर बदलकर आये तो उन्होंने कर्नाटक के इस ओपनर को शॉर्ट फाइन लेग पर आसान कैच देने के लिये मजबूर किया। तीसरे नंबर पर उतरे रैना ने प्लंकेट पर दो चौके जड़कर गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनायी जिससे भारत पावरप्ले के छह ओवरों में एक विकेट पर 47 रन तक पहुंचने में सफल रहा। इयोन मोर्गन ने स्पिन विभाग में केवल आफ स्पिनर मोईन को आजमाया और लेग स्पिनर आदिल रशीद को एक भी ओवर नहीं दिया। इंग्लैंड ने बीच के ओवरों में अच्छी वापसी करके इसके बाद भी दर्शकों को मायूस रखा। युवराज सिंह (12) ने प्लंकेट की गेंद पुल करने के प्रयास में फाइन लेग पर गेंद उछाली जिसे रशीद ने दौड़ लगाकर कैच किया। रैना ने बेन स्टोक्स पर पारी का पहला छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद यार्कर थी जिसे वह फ्लिक नहीं कर पाये और बोल्ड हो गये। रैना ने 23 गेंदें खेली तथा एक छक्के के अलावा चार चौके भी लगाये। भारत ने अगले ओवर में मनीष पांडे (तीन) का भी विकेट गंवाया जिन्हें मोईन ने पगबाधा आउट किया और मिल्स ने हार्दिक पंड्या (नौ) के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया। धोनी क्रीज पर थे और डेथ ओवर चल रहे थे लेकिन बीच में 23 गेंद तक कोई चौका या छक्का नहीं पड़ा। धोनी ने आखिरी ओवर में क्रिस जोर्डन पर लगातार दो चौके जड़कर दर्शकों में कुछ उत्साह भरा लेकिन अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे परवेज रसूल तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गये। धोनी 27 गेंद की अपनी पारी में केवल तीन चौके लगा पाये।