बांग्लादेश के खिलाफ अभिनव मुकुंद का टेस्ट टीम में सिलेक्शन..

By Prashant Jaiswal / 31-01-2017 04:25:38 am | 15277 Views | 0 Comments
#

तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद की बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। मैच 9 फरवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। मंगलवार को 16 सदस्यीय दल की घोषणा की गई है। फिट हो चुके रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, हार्दिक पंडया और अजिंक्य रहाणे भी भारत के 16 सदस्यीय दल में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

टेस्ट टीम
विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पंड्या।