टी20 LIVE: अंतिम टी20 में भारत की शानदार बल्लेबाजी, 6 विकेट पर बनाए 202 रन...

By Prashant Jaiswal / 01-02-2017 04:23:12 am | 18082 Views | 0 Comments
#

बेंगलुरु: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए। रैना ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए। उसके बाद धोनी से 35 गेंदों में 56 रन बनाए। युवराज ने 10 गेंदों में 27 रन बनाए। युवी ने एक ओवर में 3 छक्के लगाए। भारत ने आज मनीष पांडे की जगह ऋषभ पंत को पदार्पण का मौका दिया। इंग्लैंड ने भी लियाम डासन की जगह लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया। पहला मैच हारने के बाद फिर जीत की राह पर लौटी भारतीय टीम आज तीसरे और निर्णायक टी20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को हराकर यह सीरीज भी अपनी झोली में डालने के इरादे से उतरी है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4-0 से और वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद विराट कोहली की नजरें अब इस सफलता को सबसे छोटे प्रारूप में भी दोहराने पर है।