Bihar Election: पीएम मोदी ने बिहार में जनता के नाम पत्र लिख की NDA के पक्ष में मतदान की अपील

By Tatkaal Khabar / 05-11-2020 02:31:32 am | 13382 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में राजग (भारतीय जनता पार्टी-जनता दल यूनाइटेड-हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा-वीआईपी) के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बिहार में जात-पात पर नहीं, विकास के नाम पर वोट पड़ रहा है। वह बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हैं और बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं, इसलिए उन्हें बिहार में नीतीश कुमार के सरकार की जरूरत है।

मोदी ने बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर मतदाताओं को पत्र लिख कहा कि बिहार में लोकतंत्र की पहली कोपल फूटी, ज्ञान-विज्ञान, शास्त्र-अर्थशास्त्र, हर प्रकार से बिहार संपन्न रहा है। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र पर चलते हुए राजग सरकार बिहार के गौरवशाली अतीत को फिर स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है, प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव का पूरा फोकस विकास पर केंद्रित रहा। राजग सरकार ने पिछले वर्षों में जो कार्य किए, उसका हमने न केवल रिपोर्ट कार्ड पेश किया, बल्कि जनता-जनार्दन के सामने आगे का विजन भी रखा। लोगों को भरोसा है कि बिहार का विकास राजग सरकार ही कर सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अव्यवस्था और अराजकता के वातावरण में नव-निर्माण असंभव होता है। वर्ष 2005 के बाद से बिहार में माहौल भी बदला और नव-निर्माण की प्रक्रिया भी आरंभ हुई। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून का राज, ये सामाजिक और आर्थिक संपन्नता के लिए अनिवार्य हैं। बिहार को ये दोनों राजग ही दे सकता है।

कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाना राजग की पहली प्राथमिकता है। अच्छे एयरपोर्ट्स, वाटरपोर्ट्स, बेहतर रोड के लिए बिहार में लगातार काम हो रहा है। कनेक्टिविटी जितनी ज्यादा बढ़ेगी, उतना ही गरीब, किसान, नौजवान और मध्यम वर्ग की ‘इज ऑफ लिविंग’ में भी सुधार आएगा।

मोदी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा योगदान होगा। आज बिहार प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का बड़ा हिस्सेदार है, बिहार गैस बेस्ड इकोनॉमी का अहम अंग भी बन रहा है। आज बिहार में सीएनजी आधारित ट्रैफिक व्यवस्था का नेटवर्क भी तैयार हो रहा है। गंगा पर बन रहे पहले इनलैंड वॉटरवे से भी बिहार को बहुत लाभ होगा।