आने वाले पर्वाें में मुख्यमंत्री योगी ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने के दिए निर्देश

By Tatkaal Khabar / 09-11-2020 03:19:24 am | 12865 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 09 नवम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कोविड-19 के दृष्टिगत आगामी पर्वाें के दौरान पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड संक्रमण की दर में कमी आ रही है। इसके बावजूद किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा असावधानी जोखिमपूर्ण हो सकती है। इसलिए संक्रमण की रोकथाम व उपचार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में नियमित रूप से बैठक की जाए। इस बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा की जाए तथा आगे की रणनीति को निर्धारित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जनपद में नर्सिंग होम संचालकों तथा आई0एम0ए0 के पदाधिकारियों से नियमित संवाद बनाते हुए यह सुनिश्चित कराया जाए कि वे संक्रमित मरीज को उपचार हेतु कोविड अस्पताल भेजने में कतई विलम्ब न करें।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की दर में कमी के बावजूद कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था को चाक-चैबन्द रखा जाए। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किये जाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रखी जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का भरपूर उपयोग किया जाए। 
इस अवसर पर मुख्य सचिव  आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना  नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य  आलोक कुमार, सूचना निदेशक  शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।