Dhanteras 2020 : गलती से भी धनतेरस के दिन ना खरीदे ये चीजें
कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है. दिवाली से पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 13 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा. इस दिन लोग जमकर खरीददारी करते हैं. लेकिन कई बार लोग इस दिन ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं जो नहीं खरीदनी चाहिए.
वैसे तो मान्यता है कि धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त पर सोना-चांदी और बर्तन की खरीदारी करने से घर-परिवार में पूरे साल भर तक संपन्नता बनी रहती है. बाजार से धनतेरस के दिन क्या खरीदना है, ये सभी जानते हैं. लेकिन क्या नहीं खरीदना चाहिए ये बहुत कम लोगों को पता होता है.
इस दिन लोहे से बने सामानों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से घर-परिवार पर राहु की अशुभ छाया पड़ने लगती है. कहा जाता है कि लोहे के सामान की खरीददारी करने से लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है.