Dhanteras 2020 : गलती से भी धनतेरस के दिन ना खरीदे ये चीजें

By Tatkaal Khabar / 09-11-2020 03:23:49 am | 19319 Views | 0 Comments
#

कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है. दिवाली से पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 13 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा. इस दिन लोग जमकर खरीददारी करते हैं. लेकिन कई बार लोग इस दिन ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं जो नहीं खरीदनी चाहिए.
Diwali 2020 Dates Shubh Mahurat for Dhanteras Choti Diwali Govardhan  Puja  Bhai Dooj  All you need to know

वैसे तो मान्यता है कि धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त पर सोना-चांदी और बर्तन की खरीदारी करने से घर-परिवार में पूरे साल भर तक संपन्नता बनी रहती है. बाजार से धनतेरस के दिन क्या खरीदना है, ये सभी जानते हैं. लेकिन क्या नहीं खरीदना चाहिए ये बहुत कम लोगों को पता होता है.

इस दिन लोहे से बने सामानों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से घर-परिवार पर राहु की अशुभ छाया पड़ने लगती है. कहा जाता है कि लोहे के सामान की खरीददारी करने से लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है.