अयोध्या दीपोत्सव 2020: यूपी CM योगी ने "राम की पैड़ी" पर की सरयू की भव्‍य आरती किया

By Tatkaal Khabar / 13-11-2020 02:28:48 am | 15472 Views | 0 Comments
#

आयोध्‍या। राम की नगरी में शुक्रवार को छोटी दीपावली के अवसर अयोध्‍या में भव्‍य दीपोत्‍सव का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की पैड़ी में 'आरती' की। आयोध्‍या में बहती सरयू नदी पर स्थित पवित्र हरि की पैढ़ी पर दीप प्रज्‍ज‍वलित कर सीएम योगी ने पूजा-अर्चना की

राम की पैढ़ी पर इस अवसर पांच हजार से अधिक दिए लगाए गए। दीपोत्‍सव के अवसर पर अयोध्‍या नगरी की सभी लाइटें बुझा दिए गए और दिए जलाकर पूरी अयोध्‍या नगरी को प्रकाशमय किया गया। इस अवसर पर अयोध्‍या का दृश्‍य बहुत सुंदर दिख रहा है।

रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी के बावजूद यहां उपस्थित और वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में जुड़ने वाले भगवान श्री राम के सभी भक्तों का मैं इस अवसर पर स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। ये दीपोत्सव उस समय आया है जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है। कई पीढ़ियों से सभी के मन में एक ही तमन्ना थी कि हम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आंखों से देख लेते तो हमारा जन्म और जीवन धन्य हो जाता। वह कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण सफल हुआ है। प्रदेशवासियों और सभी श्रद्धालु भक्तों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं कि उनकी प्रेरणा से, उनके मार्गदर्शन से, उनकी रणनीति से पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देश और दुनिया देख रही है।