UPSC Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न मंत्रालयों में निकाली वैकेंसी,ये है अंतिम तिथि
UPSC Recruitment 2020: सरकरी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न मंत्रालयों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग है. इच्चुक एवं योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी ने स्वास्थ्य मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय में पड़ी रिक्तियों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
इन भर्तियों के लिए यूपीएससी द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 3 दिसंबर 2020 तक भरकर जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवार इसे प्रिंट कर सकते हैं और आवेदन फॉर्म प्रिंट करने का विकल्प 4 दिसंबर तक उपलब्ध होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है. फीस का भुगतान या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद करना होगा या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा या मास्टर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके करना होगा. एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
ये है पूरी डिटेल
संघ लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ग्रेड III के 17 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सहायक प्रोफेसर या वरिष्ठ शिक्षक के एक पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा फरक्का बैराज परियोजना, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय में मेडिकल ऑफिसर में दो पद, फरक्का बैराज परियोजना, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय में स्टाफ नर्स में भी दो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा पर्यटन मंत्रालय में सहायक निदेशक के पदों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन मांगे हैं.