UP के प्रतापगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 14 की मौत, CM योगी ने जताया शोक

By Tatkaal Khabar / 20-11-2020 03:42:06 am | 12074 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सड़क हादसे 14 लोगों की मौत हो गई है।  मामला मानिकपुर पुलिस थाने के अंतर्गत प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग का है, जहां एक वाहन की एक ट्रक से टक्कर होने के बाद वाहन में यात्रा कर रहे 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार सभी यात्री शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस कटर से काटकर सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला। पुलिस को रेसक्यू करने में तकरीबन दो घंटे का समय लगा। हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।