आसमान में छाया चांद और ग्रहों का त्रिकोण..
19 नवंबर की रात दुनिया के कई हिस्सों में ऐसा ही एक दुर्लभ नजारा देखने को मिलासाल 2020 भले ही आम लोगों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा हो लेकिन स्काईवॉचर्स (Skywatchers) और ऐस्ट्रोनॉमर्स (Astronomers) के लिए बेहद खास रहा है. लगभग हर महीने बेशुमार खूबसूरत नजारे आसमान में नजर आए हैं और अभी भी काफी कुछ देखने को मिल ही रहा है.
19 नवंबर की रात दुनिया के कई हिस्सों में ऐसा ही एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला, जब चांद, शनि (Saturn) और बृहस्पति (Jupiter) त्रिकोण यानी Triangle बनाते दिखे. यह बहुत ही दुर्लभ नजारा था. इसकी खास बात यह है कि अगले महीने फिर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा. आने वाले महीने का दुर्लभ नजारा इसलिए भी खास है क्योंकि वह 20 साल में एक बार होता है.
19 नवंबर को आसमान में अंधेरा होने के साथ ही चांद नजर आने लगा और कुछ ही देर में पहले बृहस्पति और फिर शनि भी दिखने लगा. यह नजारा बेशक कुछ देर तक ही रहा था लेकिन इस दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद करने में स्काईवॉचर्स ने बिल्कुल भी देरी नहीं की. लोगों ने दूरबीन और छोटे टेलिस्कोप (Telescope) की मदद से इसे देखा.