मुंबई पहुंचे CM योगी, फिल्म सिटी के लिए दिग्गजों से बैठक के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली के उत्सव का पहला दीया प्रज्ज्वलित किया . उनके साथ इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए . इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को मुंबई पहुंचे . दरअसल, वह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई आना हुआ
साथ ही मुख्यमंत्री योगी वहां पर नगर निगम के बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया में भी शामिल हुए . इसके बाद वह यूपी में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर भी बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ बैठक किया . इस बैठक में वह फिल्म जगत की हस्तियों से यूपी में फिल्म सिटी बनाने की योजना पर विचार-विमर्श किया .
इस बैठक में योगी ये भी जानने की कोशिश किया कि फिल्म सिटी बनाए जाने के दौरान किन बातों पर खास ध्यान देना चाहिए. साथ ही उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी में मुंबई के लोग आ सकें और यहां फिल्मों का काम शुरू हो इसके लिए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से सलाह मशविरा भी लिया .
बात करें देव दीपावली की तो हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है. इस साल गंगा नदीं के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाकर देव दीपावली मनाई जाएगी. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के साथ प्रधानमंत्री मोदी क्रूज पर चेतराम घाट गए , जहां वह अद्भुत लेजर शो देखा .