विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का को करवाया 'शीर्षासन'

By Tatkaal Khabar / 01-12-2020 04:00:54 am | 13267 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जनवरी 2021 में माता-पिता बनने वाले हैं. प्रेंग्नेसी के दौरान भी अनुष्का ने लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट बनाए रखा. इसी का नतीजा है कि वह अपनी प्रेंग्नेसी के आखिर में भी आराम से शूटिंग कर पा रही हैं. अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में विराट कोहली प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा की शीर्षासन करने में मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है, ”यह एक्सरसाइज (जिसमें हाथ नीचे हैं और पैर ऊपर हैं) सबसे मुश्किल थी. पुरानी तस्वीर. योगाा मेरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने मुझे सलाह दी थी कि मुझे वह सभी आसन प्रेग्नेंसी में भी करने चाहिए, जो मैंने पहले किया करती थी. प्रेंग्नेंट होने से पहले में मैं जिस तरह की आसन करती थी, वो करने चाहिए, लेकिन जरूरी सपोर्ट के साथ. शीर्षासन के लिए, जो मैं पिछले कई सालों से कर रही हूं. मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सपोर्ट के लिए दीवार का इस्तेमाल किया और मेरे बहुत सक्षम पति ने भी मुझे बैलेंस बनाने में मदद की, ताकि और ज्यादा सावधानी रहे.”
This image has an empty alt attribute its file name is picjpg

उन्होंने आगे लिखा, ”यह भी मेरे योग शिक्षक की देखरेख में किया गया था, जो इस ऑनलाइन सत्र के माध्यम से मेरे साथ थे. मुझे खुशी है कि मैं अपनी प्रेग्नेंसी में भी अपनी प्रैक्टिस कर सकी.” जहां, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ सीरीज के लिए हैं, वहीं अनुष्का शर्मा मुंबई में अपनी शूटिंग पूरी कर रही हैं.