पात्र परिवारों को आगामी 30 अप्रैल तक डोर-टू-डोर सर्वे कराकर के0वाई0सी0 पूर्ण कराने की कार्यवाही प्राथमिकता से करे : राजीव कुमार

By Tatkaal Khabar / 28-04-2018 02:48:04 am | 10203 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 28 अप्रैल, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव  राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आच्छादित प्रदेश के 3387 गांवों में अभियान चलाकर योजनान्तर्गत आच्छादित परिवारों को आगामी 05 मई तक एल0पी0जी0 कनेक्शन से संतृप्त कराया जाये। उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों को निर्धारित तिथि तक संतृप्त कराने हेतु डोर-टू-डोर सर्वे कराकर आगामी 30 अप्रैल तक के0वाई0सी0 पूर्ण कराने की कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जाये। 
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ग्राम स्वराज अभियान व भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत लक्षित गांवों में पात्र परिवारों को एल0पी0जी0 कनेक्शन से संतृप्त कराने हेतु अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि 25 से 30 हजार परिवारों को प्रतिदिन के0वाई0सी0 पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित कर शेष आच्छादित परिवारों का आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधन का उपयोग करते हुये के0वाई0सी0 पूर्ण कराया जाये। 
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने बताया कि लक्षित 3387 गांव के 88 हजार परिवारों के के0वाई0सी0 फार्म पूर्ण कराने की कार्यवाही पूर्ण करा ली गयी है। उन्होंने बताया कि लक्षित गांवों के 11,56,000 परिवारों में से 8,30,000 परिवारों को एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि योजनान्तर्गत पात्र शेष 2,57,000 परिवारों को एल0पी0जी0 कनेक्शन से संतृप्त कराने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि लक्षित गांवों में लगभग 67,000 परिवार योजनान्तर्गत पात्र नहीं है। 
श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में सर्वाधिक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति वाले ग्रामों एवं प्रत्येक नगर निगम व नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आबादी वाले वार्डों में भारत सरकार और राज्य सरकार की लाभार्थीपरक योजनाआंे से लाभान्वित कराने हेतु विगत 14 अप्रैल से 26 अप्रैल तक ग्रामीण क्षेत्र पात्र गृहस्थी योजना के 24,801 तथा नगरीय क्षेत्र में 7,267 अर्थात कुल 32,068 राशन कार्ड पात्र गृहस्थियों का चिन्हांकन कराते हुये निर्धारित ड्राफ्ट प्रारूप निर्गत करा दिये गये हैं। 
बैठक में गेल के उपस्थित अधिकारियों द्वारा जनपद गोरखपुर के खजनी तहसील तथा जनपद रायबरेली के दाउतनगर ग्राम में परियोजना के संचालन में आ रही कठिनाई से अवगत कराया गया। मुख्य सचिव महोदय द्वारा गेल की योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाई का निराकरण करने का आदेश प्रदान किया जाय।
बैठक में सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।