India Vs Australia 2nd T20 : ऑस्ट्रेलिया की तूफानी शुरुआत
भारत के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने तूफानी शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आज कप्तानी कर रहे मैथ्यू वेड ने दीपक चाहर की गेंद पर जबरदस्त हमला किया है. चाहर के ओवर में वेड ने तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाये.
टीम इंडिया में भी तीन बदलाव किये गये हैं. चोटिल जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को और श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में आज तीन बड़े बदलाव किये गये हैं. चोट की वजह से कप्तान ऑरोन फिंच आप टीम में नहीं हैं, उनकी जगह मैथ्यू वेड कप्तानी कर रहे हैं. इसके अलावा हेजलवुड और स्टार्क भी प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं. इनकी जगह आज टीम में डैनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाई हैं.
भारत प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (विकेट कीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर/ कप्तान), डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एडम जम्पा और एंड्रयू टाई.