ICC Test Ranking में दूसरे स्थान पर पहुंचने पर हैरान हुए स्टुअर्ट ब्रॉड..
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। गेंदबाजों की नई रैकिंग के अनुसार इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी रैंकिंग में खुद को ऊपर जाता देख स्टुअर्ट ब्रॉड भी हैरान हो गए और उन्होंने आईसीसी से पूछ डाला कि वो तो अगस्त से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं तो वो कैसे दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर दूसरे स्थान पर थे, लेकिन इस सीरीज में वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए जिस वजह से उनको आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में एक स्थान ऊपर चले गए हैं। कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। कोहली ने टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को हटाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की टॉप-10 सूची में इंट्री हुई है जबकि चेतेश्वर पुजारा ने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं।