पत्‍नी और बच्‍चों संग मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं गौतम गंभीर

By Tatkaal Khabar / 22-12-2020 04:25:53 am | 14276 Views | 0 Comments
#

 पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर इन दिनों पत्‍नी नताशा और दोनों बेटियों के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं.


गंभीर ने अपनी छुट्टियों की खूबसूरत तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.गंभीर एक तस्‍वीर में कॉटेज लाइन पर साइकिलिंग करते नजर आ रहे हैं.

                 gautam gambhir enjoy holiday with wife and kids photo goes  viral

गंभीर ने इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा कि जब साइकिल रेस की बात आती है,
                 gautam gambhir enjoy holiday with wife and kids photo goes  viral

अनाइजा हमेशा डैडी की टीम में होती है.दरअसल तस्वीर में गंभीर, नताशा और उनकी बड़ी बेटी अजीन अलग अलग साइकिल पर नजर आ रहे हैं, जबकि छोटी बेटी गंभीर के पीछे वाली सीट पर बैठी हैं.गौतम गंभीर के अलावा उनकी पत्‍नी नताशा ने भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इस ट्रिप की कई खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर की.