ऐसी सस्ती कार जिनकी आपको है तलाश

By Tatkaal Khabar / 23-12-2020 01:36:34 am | 29980 Views | 0 Comments
#

जिन लोगों की बड़ी फैमिली है वो ऐसी कारों की तलाश कर रहे हैं जो सस्ती भी हो साथ ही स्पेशियस भी हो। हालांकि ऐसी कारें काफी महंगी मिलती हैं लेकिन आपका बजट अगर कम है और आप 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कम कीमत की फैमिली कारें अवेलेबल हैं जिन्हें आप आसानी से परचेज कर सकते हैं। इस खबर में आज हम आपको 10 लाख से कम कीमत में मिलने वाली पॉपुलर फैमिली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।


Maruti Suzuki Ertiga VXi: मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत में एक पॉपुलर फैमिली कार है जिसे काफी पसंद किया जाता है। अगर बात करें इंजन की तो इस एमपीवी में 1462 सीसी का 4 सिलेंडर इनलाइन, 4 वाल्व/सिलेंडर डीओएचसी पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 103 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एक फोर व्हील ड्राइव एमपीवी है। इस कार की फ्यूल कैपेसिटी 45 लीटर की है।


फीचर्स: अगर बात करें इस कार की तो इसमें मैनुअल एयर कंडीशनर, टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, डुअल फ्रंट एयर बैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

कीमत: अगर बात कीमत की करें तो आप मारुति सुजुकी अर्टिगा को 8.34 लाख की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Datsun Go Plus A: भारत में बड़ी फैमिली के लिए डैटसन गो प्लस काफी पॉपुलर कार है। इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व/सिलेंडर डीओएचसी पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 5000 आरपीएम पर 67 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 104 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की फ्यूल कैपेसिटी 35 लीटर की है।

फीचर्स: बात करें फीचर्स की तो इस कार में रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, ईबीडी, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंजन इमोबिलाइजर को शामिल किया गया है।

कीमत: अगर बात करें कीमत की तो डैटसन गो प्लस को भारत में 5.01 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Renault Triber RXL: रेनॉ ड्राइवर को भारत में लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है। हालांकि यह भारत में काफी पॉपुलर हो चुकी है। बड़ी फैमिली के लिहाज से यह कार परफेक्ट मानी जाती है। इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 999cc का 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वाल्व/सिलेंडर, डीओएचसी इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6250 आरपीएम पर 71 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की फ्यूल कैपेसिटी 40 लीटर की है।

फीचर्स: बात करें अगर फीचर्स की तो इस कार में टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इंजन इमोबिलाइजर को शामिल किया गया है।

कीमत: कीमत की बात करें तो इस कार को 5.74 लाख की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।