जल्द भारत में एंट्री करेगी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla
दुनिया की सबसे बेहतरीन अमेरिकी कार कंपनी मानी जाने वाली टेस्ला जल्द भारत में एंट्री करने जा रही है। अमेरिकी कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में अपनी मॉडल 3 EV कार की बुकिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि टेस्ला भारत में अपना ऑपरेशन 2021 की शुरुआत में करने जा रही है।बता दें कि ईटी ऑटो की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ला अगले महीने जनवरी तक आधिकारिक रूप से भारत में एंट्री करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि टेस्ला (Tesla) प्री-बुकिंग खोलेगा और फिर जून या 2021-2022 के आखिरी तक कार के लिए डिलीवरी शुरू कर देगा। खबरों के मुताबिक अगले महीने बुकिंग फिर से शुरू करने और 2021-22 की पहली तिमाही के आखिरी तक डिलीवरी शुरू करने की योजना को सील कर दिया है।