ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ और Virat Kohli से आगे निकले Kane Williamson, दुनिया के नंबर वन टेस्ट बैट्समैन बने
ICC Test Rankings: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर आईसीसी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए हैं. विलिमसन ने हाल में टौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी.
इससे पहले विलियमसन साल 2015 के आखिर में टॉप पर पहुंचे थे. इसके बाद इस नंबर पर कभी स्मिथ तो कभी कोहली का कब्जा रहा. इस वर्ष भी स्मिथ नंबर एक पर 313 दिन तक रहे जबकि कोहली ने 2020 में 51 दिन टॉप पर रहते हुए बिताए.
आईसीसी ने गुरुवार को साल के अंत में रैंकिंग जारी की. इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सेंचुरियन टेस्ट और न्यूजीलैंड व पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के किए गए प्रदर्शन शामिल थे.
विलियमसन को 13 रेटिंग अंक का फायदा हुआ. दिग्गज विलियमसन 890 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर हैं जबकि विराट 879 रेटिंग अंक के साथ दूसरे वहीं 877 रेटिंग अंक के साथ स्मिथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. स्मिथ को दो पायदान का नुकसान हुआ है.
रहाणे छठे नंबर पर पहुंचे
- बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 5 पायदान चढ़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 112 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाए थे.