मुरादनगर की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई
मुरादनगर की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई
घटना के लिए ज़िम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का दिया आदेश
पूरे नुक़सान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के भी दिए निर्देश
ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भी दिया आदेश
डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा जब सितंबर में ही दिया था 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश, तो क्यों हुई चूक
मृ्तक परिवारों को दस दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता। उन परिवारों को, जिनके पास आवास नहीं हैं, उन्हें आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी सीएम ने दिए निर्देश
मुरादनगर की घटना पर सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्शन लेने का आदेश दिया है. साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का भी आदेश दिया है. सीएम योगी ने पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के निर्देश भी दिए हैं.
सीएम योगी ने सख्त एक्शन लेते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश जारी किया है. इसी के साथ डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी करके पूछा गया है कि जब सितंबर में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे तो उसके बाद भी चूक कैसे हुई.
मृतक परिवारों को दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने के आदेश भी सीएम द्वारा जारी कर दिए गए हैं. मुरादनगर की घटना के बाद सीएम योगी अधिकारियों को जमकर बरसे और घटना को अफसरों की गंभीर लापरवाही बताया.
गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट की छत ढह जाने से 24 लोगों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हुए थे. जानकारी के लिए बता दें कि ये लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान पहुंचे थे.