सच हुई नॉस्‍त्रेदमस की भविष्‍यवाणी, धरती पर आ सकता है ये खतरा

By Tatkaal Khabar / 06-01-2021 01:11:53 am | 12479 Views | 0 Comments
#

वॉशिंगटन। फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नॉस्‍त्रेदमस की एक और भविष्‍यवाणी को सच करती एक आसमानी आफत धरती की ओर बढ़ रही है। यह आफत छोटी-मोटी भी नहीं बल्कि एफिल टॉवर जितनी बड़ी है। जी हां, एफिल टॉवर जितना बड़ा एक क्षुद्रग्रह पृथ्‍वी की ओर आ रहा है।

2021 CO247 नाम का यह दानवी क्षुद्रग्रह एफिल टॉवर की ऊंचाई का 0.83 गुना है और यह पृथ्वी से 7.4 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। इससे पहले 3 जनवरी को ही एक विशाल 220 मीटर का गोल्‍डन गेट ब्रिज जितना लंबा ऐस्‍टरॉयड पृथ्‍वी से 6.9 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरा था।

नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि 2021 AC नाम का एक क्षुद्रग्रह बुधवार को पृथ्‍वी की कक्षा में आएगा। यह गीजा के ग्रेट पिरामिड के आकार का दोगुना है और पृथ्‍वी से 3.5 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा।

जनवरी के शुरुआती दिनों के इस ट्रेंड को बरकरार रखते हुए 3 और नियर अर्थ ऑब्‍जेक्‍ट्स (NEOs) पृथ्वी पर आएंगे।