नागा चैतन्या और सामंथा ने की सगाई...
साउथ के स्टार नागार्जुन ने ट्विटर के जरिए अपने बेटे नागा चैतन्या और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की सगाई की जानकारी दी है। आपको बता दें कि नागा चैतन्या ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से 29 जनवरी 2017 में सगाई कर ली है। इस समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदारों ने शिरकत की थी। इस मौके पर सामंथा रुथ साड़ी पहने हुए और नागा ने सूट पहने हुए नजर आए। नागार्जुन काफी खुश हैं और नागा चैतन्य की सगाई के बाद नागार्जुन ने अपने इंस्टा एकाउंट में फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी 'मां' ही अब मेरी बेटी है। एक फिल्म में साथ काम करने के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और इससे पहले भी दोनों 2010 में Ye Maaya Chesave और 2014 में Manam फिल्म में काम कर चुके हैं। 9 दिसंबर 2016 में चैतन्य के छोटे भाई अखिल ने श्रीया भूपल से हैदराबाद में बेहद निजि समारोह में शादी रचाई थी। भूपल भी अपनी खुशी को रोक नहीं पाई और जोड़े को शुभकामनाएं दीं।