शादी की तरह है ब्रांड से जुड़ना: रणवीर सिंह
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म फ्लॉप हो सकती है लेकिन वो नहीं, आज भी वो ब्रांड के लिए पहने चुने जाते हैं। तभी तो कोका कोला से सलमान को ब्रांड एंबेसडर पद से हटाने के बाद अब रणवीर इंटरनेशनल लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स आइवियर ब्रांड करेरा के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद रणवीर ने बताया कि किसी ब्रांड से जुड़ना उससे शादी करने जैसा है। रणवीर ने मुंबई से ई-मेल पर आईएएनएस को बताया, 'ब्रांड से जुड़ना शादी की तरह है। आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो ब्रांड के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। चूंकि, जिस उत्पाद पर मुझे विश्वास होता है मैं ईमानदारी से वही ब्रांड चुनता हूं।' उन्होंने कहा, 'यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि जिस ब्रांड पर आप काम कर रहे हैं उसके लिए आप ईमानदार और प्रतिबद्ध हैं। पैसों से ज्यादा आप लोगों को रिप्रजेंट करने के लिए चुना है।' ब्रांड से संबंध के बारे में पूछे जाने पर रणवीर ने कहा, 'करेरा के आवश्यक बुनियादी मूल्य बहुत हैं, जिससे हम खुदको जोड़ सकते हैं, इसी वजह से मैं इससे जुड़ा। जब इस ब्रांड के बारे में उन्होंने बताना शुरु किया तो मुझे लगा कि वो मेरे बारे में ही बात कर रहे हैं।