पीएम मोदी ने दी राहुल को चुनौती, कहा-मातृभाषा में 15 मिनट तक बोलकर दिखाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा मे चुनाव प्रचार अभियान मे मंगलवार को उतरे उन्होंने चामराजनगर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा प्रधानमंत्री ने कन्नड भाषा मे भाषण दिया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान राहुल गांधी के दावे पर चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी है कि उन्हें संसद में 15 मिनट में बोलने दिया तो मोदी सदन में बैठ नही पाएगा वो सही कहते हैं मेरे जैसे आम लोग जो साधारण कपड़े पहनते हैं वो कांग्रेस अध्यक्ष जैसे ऊंचे और बड़े लोगों के साथ नहीं बैठ सकते।
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस के नए-नए अध्यक्ष कई बार उत्साह में मर्यादा तोड़ देते हैं मुझे दिन रात गालियां देते रहते हैं लेकिन गाली देने वाले बताएं कि आजादी के बाद से अब तक 4 करोड़ के पास आज तक बिजली क्यों नहीं पहुंची। पीएम ने आगे कहा 2005 में जब केंद्र में सोनिया गांधी की सरकार थी तब डॉ.मनमोहन सिंह ने कहा था कि वो 2009 तक पूरे देश में बिजली पहुंचाएंगे क्या हुआ उस वादे का हमने देखा कि कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के साथ किस तरह का व्यवहार किया।
पीएम ने अपने संबोधन में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भी हमला बोला और कहा कि राज्य में ना तो लॉ है और ना ऑर्डर है यहां तो लोकयुक्त तक सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा कर्नाटक में एक नया 2 प्लस वन फॉर्मूला प्रयोग में लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आज राज्य में तीन चुनावी रैलियां करेंगे भाजपा ने कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 150 पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है इतनी सीटों का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की 17 रैलियों की योजना बहुत सोचसमझ कर तैयार की गई है।
एससी/एसटी बहुल यह क्षेत्र चंदन तस्कर वीरप्पन के प्रभाव वाले कोल्लेगाल वन से सटा हुआ है इसी क्षेत्र के दलित नेता श्रीनिवास प्रसाद राज्य की कांग्रेस सरकार से काबीना मंत्री पद से हटाए जाने के बाद भाजपा में शामिल हो चुके हैं उन्होंने घोषणा की है कि वह चुनाव तो नहीं लड़ेंगे लेकिन इस क्षेत्र से कांग्रेस को उखाड़ फेकेंगे। भाजपा का पूरा दांव अपने स्टार प्रचारक मोदी पर ही लगा है ऐसे में अभियान की रूपरेखा कुछ इस तरह तैयार की गई है कि सिद्धारमैया पर सीधा वार भी हो और अपनी चारदीवारी भी मजबूत की जाए।