भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली वेकैंसी

By Tatkaal Khabar / 10-01-2021 02:25:41 am | 21807 Views | 0 Comments
#

Indian Army JCO Religious Teacher Recruitment 2021: अगर आपने धार्मिक ग्रंथ या धर्म से संबंधित किसी विषय की पढ़ाई की है तो आपके लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs) करने का ये शानदार मौका है. दरअसल, भारतीय सेना (Indian Army) में धार्मिक गुरु यानी धार्मिक टीचर्स (Religious Teacher) के पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 11 जनवरी 2021 से शुरु हो रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2021 है.

संस्था का नाम- भारतीय सेना (Indian Army)



पद नाम- धार्मिक टीचर्स (Religious Teacher), पंडित, ग्रंथी, पादरी, मौलवी (सुन्नी), मौलवी शिया, पंडित (गौरखा), बौद्ध भिछु

शैक्षणिक योग्यता- पंडित और पंडित (गौरखा) के पदों के लिए उम्मीदवार का हिंदू होना अनिवार्य है. उम्मीदवार ने संस्कृत में आचार्य/संस्कृत में शास्त्री की उपाधि हासिल की हो. साथ ही कर्म कांड में एक साल का डिप्लोमा किया हो. वहीं ग्रंथी के पदों के लिए उम्मीदवार का सिख होना अनिवार्य है. साथ ही पंजाबी में ज्ञानी होना जरूरी है. वहीं पादरी के पदों के लिए उम्मीदवार का ईसाई होना जरूरी है और उम्मीदवार ने किसी चर्च में पादरी के रूप में काम किया हो.