टेस्ला की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में कराया रजिस्ट्रेशन

By Tatkaal Khabar / 13-01-2021 02:38:13 am | 21327 Views | 0 Comments
#

दिग्गज व्यवसायी एलोन मस्क भारत में अपना कारोबार शुरू करने जा रहे हैं। एलोन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में प्रवेश कर लिया है। टेस्ला यहां लक्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और व्यापार करेगी। टेस्ला आधिकारिक तौर पर बेंगलुरु में पंजीकृत है। कंपनी का कार्यालय रिचमंड सर्कल जंक्शन में बैंगलोर क्लब के सामने स्थित है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती दौर में टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं भी सेटअप कर सकती है। शुरू में चीन स्थित टेस्ला की फैक्ट्री से सोर्सिंग प्वाइंट के तौर पर काम कर सकती है। डिमांड बढ़ने के बाद कंपनी अपने वाहनों को भारत में एसेंबल करनी शुरू कर सकती है। टेस्ला की भारतीय सब्सिडियरी प्राइवेट सेक्टर की अननिस्टेड कंपनी होगी, जिसका अधिकृत कैपिटल करीब 15,00,000 रुपये और पेड-अप कैपिटल करीब 1,00,000 रुपए का होगा। मंगलवार को ही जानकारी सामने आई थी कि टेस्ला करीब 5 राज्य सरकार से अपनी आपरेशंस शुरू करने को लेकर बात कर रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु की सरकारों से कंपनी की बातचीत चल रही है। कनार्टक सरकार ने पहले ही कुछ लोकेशन की एक लिस्ट का प्रस्ताव रखा है। इसमें से तुमकूर भी एक लोकेशन है, जहां टेस्ला अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू कर सकती हैं। दिसंबर 2020 में ही टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने संकेत दिया था कि 2021 में उनकी कंपनी भारत में शुरुआत कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला अपनी कार के 'Model 3' को ही भारतीय बाजार में उतार सकती है। इसके अंदर 60Kwh की Lithium ion बैटरी पैक दिया गया है। वहीं गाड़ी की टॉप स्पीड 162mph है। यह कार 0-60km की रफ्तार 3.1 सेकेंड्स में पकड़ सकती है। इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये हो सकती है।