India vs Australia , 4th Test : आस्ट्रेलिया के दर्शकों ने ग्राउंड पर सिराज और सुंदर को दी गालियां
India tour of Australia, 2020-21 : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों को अपशब्द (racist comment) कहा और उनका अपमान किया. मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) को अपशब्द कहे.
गौरतलब है कि आज से ब्रिसबेन में सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच शुरू हुआ है. इस मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को दर्शकों ने काफी अपशब्द कहा, यह जानकारी आस्ट्रेलियाई मीडिया The Sydney Morning Herald के हवाले से आ रही है.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के शुरूआती दिन दर्शकों के एक समूह ने निशाना बनाया और उन्हें अपशब्द कहे. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार एक दर्शक ने कहा कि गाबा में दर्शकों के एक वर्ग ने सिराज को निशाना बनाया. अखबार में एक दर्शक के हवाले से लिखा गया है कि कुछ लड़के वाशिंगटन और सिराज को कीड़े बुला रहे थे. अखबार के अनुसार, भीड़ में से एक लड़के ने चिल्लाते हुए कहा -सिराज, ‘गिव अस ए वेव', ‘गिव अस ए वेव', ‘गिव अस ए वेव'. सिराज तुम कीड़े (यू ब्लडी ग्रब).