भारत बायोटेक ने किया ऐलान, कोवैक्सीन के गंभीर साइड इफेक्ट हुए तो देंगे मुआवजा

By Tatkaal Khabar / 16-01-2021 01:54:30 am | 15246 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को देशभर में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान को लॉन्च किया। इस दौरान देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 3006 सेशन साइट्स लॉन्च प्रोग्राम से वर्चुअल तरीके से जुड़े। पहले दिन भारत में हर सेशन साइट पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जाएगी। वैक्सीनेशन के पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है।

इसी बीच केंद्र सरकार भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) कोवैक्सीन (Covaxine)  के 55 लाख डोज खरीदने का ऑर्डर दे चुकी है। भारत बायोटेक का कहना है कि वैक्सीन लगाए जाने वाले व्यक्ति में अगर कोई घातक साइड इफेक्ट (Side Effacts) दिखाई पड़ता है तो कंपनी उसे मुआवजा देगी। दरअसल, भारत में कोरोना के खात्मे के लिए शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ है।