चेन्नई को टक्कर की चुनौती दे रहा है KKR
IPL-18 में सबसे पहले नंबर पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स टीम का गुरुवार रात 8 बजे से कोलकाता नाइटराइडर्स से सामना होगा। दोनों टीमों दो-दो बार की चैंपियन हैं। चेन्नई ने 8 मैचों से 6 जीते हैं। जबकि कोलकाता ने 8 में से 4 जीते और 4 हारे हैं। दोनों टीमों के बीच पुणे में खेले गए पिछले मुकाबले में चेन्नई ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी। तब उसने 202 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
इस सीजन में धोनी अपनी पुरानी वाली फोम वापिस आ गए है। उन्होंने 71.50 की औसत से कुल 286 रन बनाए हैं। धोनी के अलावा मौजूदा विजेता मुंबई से चेन्नई में आए अंबाती रायडू का बल्ला भी जमकर बोल रहा है. उन्होंने अभी तक कुल 370 रन बनाए हैं। निचले क्रम में चेन्नई के पास ड्वेन ब्रावो जैसा बल्लेबाज भी है जो तेजी से रन बटोरने और बड़े शॉट लगाने में माहिर है। बल्लेबाजी के अलावा चेन्नई की गेंदबाजी भी शानदार है जिसमें ब्रावो की भी अहम भूमिका रही है।
दोनों टीमों के बीच की बात की जाए तो चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों के बीच खेले गए 19 मैचों में से 12 में चेन्नई को जीत मिली है।
टीमें
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरैन.