IPL11: चेन्नई को लगा तीसरा झटका, सुरेश रैना आउट
IPL सीजन 11 का 33वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 103 रन बना लिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी (1 रन) और अंबति रायडू (7 रन) क्रीज पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही और शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने 48 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. छठे ओवर में पीयूष चावला ने फाफ डु प्लेसिस को बोल्ड कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया. डु प्लेसिस चावला की गेंद को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. डु प्लेसिस 27 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाया.
11वें ओवर में सुनील नरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दूसरा झटका दिया, जब उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे शेन वॉटसन को शिवम मावी के हाथों कैच करा दिया. शेन वॉटसन 36 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने सुरेश रैना को मिचेल जॉनसन के हाथों कैच करा कर पवेलियन लौटा दिया. रैना 31 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए.
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चोटिल नीतीश राणा की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 8 में से 6 मैच जीते हैं. वहीं कोलकाता टीम 8 में से 4 में जीती है जबकि 4 में उसे हार मिली है. इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच भिड़ंत में धोनी की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच की बात की जाए तो चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. दोनों के बीच खेले गए 19 मैचों में से 12 में चेन्नई को जीत मिली है.
प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमान गिल, रिंकू सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, लुंगी नगीदी, के.एम. आसिफ, कर्ण शर्मा.