कैलिफोर्निया :बापू के साथ अनादर: अमेरिका में तोड़ी गांधी की प्रतिमा, फूटा भारतीयों में गुस्सा
कैलिफोर्निया: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि के मौके पर कैलिफोर्निया (California) से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। बता दें कि कैलिफोर्निया (California) के डेविस शहर (Davis City) में स्थित सेंट्रल पार्क में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने 28 जनवरी को बापू की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किया था।
भारत ने डेविस शहर को किया था गिफ्ट
बता दें कि कैलिफोर्निया (California) में स्थित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की यह प्रतिमा डेविस शहर (Davis City) को उपहार के रूप में दी गई थी। साल 2016 मेंकैलिफोर्निया (California) के डेविस शहर (Davis City) में स्थित सेंट्रल पार्क में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने 28 जनवरी को बापू की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किया