CM योगी का ऐलान, बिजनौर से बलिया तक इतने घाटों पर रोज होगी आरती

By Tatkaal Khabar / 30-01-2021 12:22:20 pm | 15974 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) मोक्ष दायिनी गंगा के भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गई है। बिजनौर से लेकर बलिया तक प्रदेश में मां गंगा की आरती (Maa Ganga Aarti) उतारी जाएगी। काशी, प्रयाग समेत उत्‍तर प्रदेश के करीब 1100 स्‍थानों पर अब गंगा आरती होगी।


मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर से बलिया तक योगी सरकार 1038 नए आरती चबूतरों का निर्माण करने जा रही है। इन आरती चबूतरों पर रोज तय समय पर गंगा आरती (Maa Ganga Aarti) का आयोजन किया जाएगा।गंगा के 5 किलोमीटर के दायरे में बसे इन गांवों में धर्मार्थ भवन निर्माण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि गंगा को स्वच्छ करने के लिए योगी सरकार भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने गंगा स्‍वच्‍छता अभियान को और रफ्तार दे दी है। इसके तहत जल्द ही प्रदेश में 14 जिलों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्‍लांट शुरू किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के अलग अलग इलाकों में निमार्णाधीन 62 एसटीपी भी जल्द ही तैयार होकर स्वच्छता अभियान से जुड़ जाएगी।